प्रतापपुर (सूरजपुर)। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रतापपुर के विप्र समाज ने हिंदू भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई।
इस अवसर पर विप्र समुदाय ने भगवान परशुराम की पूजा, अर्चना, आरती एवं चालीसा पाठ किया। सभी विप्र जनों ने मिलकर हवन करते हुए भगवान से क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के ब्रह्म समुदाय के श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्म जनों को संबोधित करते हुए पंडित अनुजेश्वर पांडेय ने कहा कि शास्त्र एवं शस्त्र के ज्ञाता भगवान परशुराम ने अपने पराक्रम और तप से समाज में समानता न्याय एवं शांति स्थापित की थी। हमें भी इस जयंती पर्व को मानते हुए उनके विचारों एवं संदेशों से प्रेरणा लेकर अपने में सुधार लाते हुए समाज को मजबूत बनाना है। ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा कि भगवान विष्णु ने मानव मात्र के कल्याण के लिए पृथ्वी पर परशुराम के रूप में अवतार लिया था, सुख सौभाग्य की कामना को लेकर हम सब भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव पूरे भक्ति भाव के साथ मना रहे हैं। पंडित कृपाल नाथ तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम जी की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, पृथ्वी पर भगवान परशुराम का अवतार पाप और अधर्म को दूर करने के लिए हुआ था, हमें उनके द्वारा दिखाए गए सभी मार्गों का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान उपस्थित सभी जनों ने भगवान परशुराम का मंदिर निर्माण जल्द से जल्द आरंभ करने का संकल्प पारित किया। इस अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना एवं मंच संचालन पंडित कृपाल नाथ तिवारी ने किया। कार्यक्रम में विप्र समुदाय से वीरेंद्र पांडेय, भोला शुक्ला, प्रवीण दुबे, राकेश मोहन मिश्रा, मोहन पांडेय, संत विलास मिश्रा, कृष्ण मुरारी शुक्ला, श्याम नारायण दुबे, अवधेश पांडेय, प्रेम सिंधु मिश्रा, अमित पांडेय, चंदन मिश्रा, अशोक मिश्रा, मनोज तिवारी, अशोक तिवारी, संजय चतुर्वेदी, गिरिजा शंकर पांडेय, कौशल दुबे, राकेश पांडेय, दीपेश तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, राहुल तिवारी, शशि नरेंद्र द्विवेदी, श्रीराम शुक्ला सहित काफी संख्या में विप्र जन उपस्थित थे।