रामानुजगंज @thetarget365 बलरामपुर जिले की माध्यमिक शाला मेघुलि में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र को शिक्षक द्वारा बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस गंभीर घटना के बावजूद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन अब तक चुप्पी साधे बैठा है, जिससे जिले में लगातार छात्र-छात्राओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने पुलिस अधीक्षक से की कार्रवाई की मांग

मामले की जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिंह ने पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना चौकी से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक शाला मेघुलि में पदस्थ शिक्षक विद्यासागर यादव ने एक नाबालिग छात्र को बंधक बनाकर इतनी बेरहमी से पीटा कि वह घायल हो गया। इसके बावजूद, अब तक न तो शिक्षा विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया है और न ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील सिंह ने कहा कि लगातार एक के बाद एक अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन कहीं सत्ता पक्ष के दबाव में तो नहीं?
सुनील सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ अत्याचार करने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और सत्ता पक्ष को भी ऐसे क्रूर मानसिकता वाले शिक्षक का बचाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो यह मामला सक्षम प्राधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।