अंबिकापुर। शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आठवीं में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। छात्र के शव की परिस्थितियों को देखते हुए प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं छात्र पिछले दो सप्ताह से घर नहीं गया था। मणिपुर पुलिस पूरे मामले की जांच पीएम रिपोर्ट आने के बाद करने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर स्थित बंजारी मोहल्ले में रविवार सुबह विनोद गुप्ता के घर के पीछे सुबह छात्र का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त बंजारी निवासी आशीष लकड़ा 16 वर्ष के रूप में की गई। शव पर चोट के निशान मिले हैं। मौके पर एडिशनल एसपी पपुलेश कुमार, सीएसपी स्मृतिक राजनाला भी पहुंचे और पूछताछ की।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आशीष लकड़ा अपने पिता करमा लकड़ा के साथ रह रहा था। लंबे समय से उसकी मां उन्हें छोड़कर चली गई थी और गुदरी बाजार के पास कहीं रहती है। उसकी 2 बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। आशीष लकड़ा एक सप्ताह से घर नहीं गया था। वह अपनी मां से मिलने गया था। वहां से लौटकर वह बुआ के घर से स्कूल जा रहा था। शनिवार को वो स्कूल से लौटा, इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा था। जांच में छात्र की हत्या की आशंका जताई जा है। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है। शव औंधे मुंह पड़ा मिला है। दाईं आंख के पास चोट के निशान हैं, साथ ही कमर पर भी घसीटे जाने के निशान मिले हैं।