★ वर्ष भर सामाजिक कार्य करने का किया आह्वान
अंबिकापुर @thetarget365 आल इंडिया लिनेस क्लब्स के मल्टिपल सरगम जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रांत समाहित हैं, का मल्टिपल शपथ ग्रहण समारोह व प्रथम केबिनेट सम्मेलन का आयोजन राजधानी में हुआ। मल्टिपल के समस्त प्रांतों से आई हुई लीनेस इसमें शामिल हुईं। प्रेसीडेंट लीनेस सुमन सिंह को आल इंडिया लीनेस क्लब्स की प्रेसिडेंट चंद्रा अरोरा मुंबई के मुख्य आतिथ्य में और शपथ अधिकारी अंजना जैन जयपुर के द्वारा शपथ दिलाई गई।इसके अलावा समस्त माइक्रो केबिनेट पदाधिकारी, डायरेक्टर को आर्डिनेटर, चेयरपर्सन को भी उनके पद और कर्तव्यों कि शपथ दिलाई गईं।
मल्टिपल प्रेसिडेंट सुमन सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि समाजसेवा का कार्य करने का सुअवसर कुछ ही लोगों को प्राप्त होता है। उन श्रेष्ठतम लोगों में आप का नाम जुड़ा हुआ है। आपके द्वारा जो सेवा कार्य किए जाएंगे वे कार्य समाज उपयोगी और समाज हित में होने चाहिए जरूरतमंदो के हित मे होने चाहिए। सेवा कार्य कम हो चलेगा लेकिन समाज के लिए उपयोगी होने चाहिए। इस वर्ष का मल्टिपल स्लोगन छू ले आसमान ओर मल्टिपल प्रोजेक्ट प्रकृति के अंतर्गत कार्य करने हेतु उन्होंने आव्हान किया गया। मल्टिपल प्रेसिडेंट सुमन सिंह ने इस वर्ष एक मुट्ठी अनाज हर दिन एक्टिविटी करने के निर्देश समस्त क्लबों को दिए साथ ही प्रतिदिन एक्टिविटी करने वाले क्लब या लीनेस पदाधिकारियों को कान्फ्रेंस में अवार्ड से सम्मानित करने का आव्हान किया। उन्होंने क्लब एक्सटेंशन और मेम्बरशिप ग्रोथ पर भी जोर दिया।
मल्टिपल प्रेसिडेंट सुमन सिंह इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली इस अंचल की प्रथम लीनेस हैं, जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ है। ये विगत 1986 से क्लब से जुडकर सतत सक्रिय रहते हुए सेवा कार्य कर रहीं हैं। भिलाई क्लब द्वारा बहुत ही सुंदर सर्वधर्म समभाव नाटक की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में अधिक दूरी, अधिक उपस्थिति, श्रेष्ठ प्रस्तुति, श्रेष्ठ वेष भूषा, बेस्ट चेयरपर्सन हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मल्टिपल प्रेसिडेंट सुनीता फरक्या ने अवार्ड वितरित किया। कार्यक्रम में माला पाल, सचिव प्रशासनिक, शबाना नाज सचिव सेवागतिविधि, उषा अरोरा कोषाध्यक्ष, मृदुला रोजिन्दार चिफ एडवायजर, डॉ नीतू सिंह, माला शुक्ला, लता चौधरी, निर्मला ध्रूव, सुमिता पांडे, सबलीन बाबरा, सीमा सिंह, भारती सिंह, गीता प्रसाद, मंगला असावा, सरोज गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, अंजना सिंह, साधना भंडारी का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यक्रम संचालन सोनाली ओस्तवाल और नेहा सालोमन ने किया। आभार प्रदर्शन वाइस मल्टिपल प्रेसिडेंट अंजना सिंघल ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।कार्यक्रम में जयपुर, उदयपुर, जालोर, कोटा, ग्वालियर, इंदौर, गुना, खरगोन, जावरा, खंडवा, उज्जैन, अशोकनगर, सतना, मैहर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, कांकेर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, शहडोल, बेमेतरा शहरों से लीनेस उपस्थित हुईं।