अंबिकापुर (thetarget365)। गांधीनगर में “सरकारी स्कूल की असरकारी योजना” के अंतर्गत आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन बहुत ही धूमधाम से मेला लगाकर किया गया। कैम्प मे बच्चो द्वारा निर्मित मास्क, मुखौटा, खिलौने, मेहंदी डिजाइन, कार्ड, पोस्टर, बागवानी, स्विमिंग, कुकिंग का प्रदर्शन स्टाल लगाकर किया गया।
बच्चो ने अधिकारियो को पोस्ट कार्ड पर पत्र लिखकर आमंत्रित किया था। बच्चो के आमंत्रण स्वीकार कर विभाग से अधिकारियो डीएमसी रवि शंकर तिवारी, बीइओ गोपाल कृष्ण दुबे, बीआरसी संजीव कुमार भारती, सीएसी निरंजन कुमार विश्वास, हॉस्टल अधीक्षक अर्जुन सिंह, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आरती एवं अन्य शिक्षक भी कैंप मे शामिल हुए। अधिकारियो ने भी समर कैंप के नियमो को मानते हुए अपना वजन नापा, ऊंचाई देखा और थंब लगाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। बच्चो को थंब के महत्त्व की जानकारी दी गई। विद्यालय के शिक्षक आशीष दुबे ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया, शाला की प्रधान पाठक रेखा रॉय ने उपस्थित सभी अधिकारियो को पौधा भेंट कर स्वागत किया। अधिकारियो ने बच्चो से बातचीत की और समर कैंप के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए विद्यालय की प्रशंसा की। डीएमसी तिवारी ने पूरी ब्लॉक मे सबसे अच्छा समर कैंप करने के लिये प्रधान पाठक के कार्यों के प्रति लगन की तारीफ की और पूरे स्टाफ को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक यदि ऊर्जावान होंगे तो बच्चो में प्रभाव अवश्य दिखेगा।
उद्बोधन के क्रम मे बीईओ दूबे ने भी विद्यालय की प्रशंसा की और कहा की ऐसे ही बच्चो के साथ शिक्षक मन से जुड़ कर कार्य करेंगे तो परिणाम अच्छा ही दिखेगा। बच्चो द्वारा निर्मित आर्ट क्राफ्ट में मेंहदी डिजाइन की प्रशंसा की और कहा की अगली बार हम भी अपने हाथो मे सुन्दर मेंहदी डिजाइन बनवाएंगे। समर कैंप में बच्चो द्वारा लिखे गए पत्र पाकर उन्हें यहाँ आने का अवसर मिला जो उनके लिये बहुत अच्छा नवाचार था। नवाचार के लिये उन्होंने प्रधान पाठक रेखा रॉय व स्टाफ को बधाई दी। सभी बच्चो द्वारा किये गए बीजरोपण, बाग़वानी का निरीक्षण भी अतिथियों ने किया और बाग़वानी में लगे पेड़ पौधों की जानकारी बच्चो से ली। आज बच्चों को समर कैंप में विद्यालय की शिक्षिका संगीता सिंह द्वारा भेलपुरी बनाना सीखाया गया। शिक्षिका सुगंती कुजूर द्वारा ग्रीन सलाद, रेखा रॉय द्वारा अंकुरित अनाज का चाट, शरबत बनाना सिखाया गया। बच्चो ने अपने हाथो से बने सलाद, भेल पूरी, शरबत, अंकुरित चाट अधिकारियो को खिलाया। पालको ने भी कैंप मे भाग लिया। वॉलेंटियर के रूप में कार्य कर रहें डाइट के बच्चे ज्योति, पूनम और समुदाय से चार बच्चे भूमिका, प्रिन्सी और आसिफा के सहयोग के लिये विद्यालय ने उन्हें उपहार भेंट कर धन्यवाद दिया। समर कैंप मे सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले बच्चो को भी विद्यालय ने सम्मानित किया, अंत मे समुदाय और विद्यालय स्टॉफ के सहयोग से बच्चो व उपस्थित सभी सदस्यों को न्योता भोज कराया गया। पालको ने भी कार्यक्रम मे अपने बच्चो के कौशल को देखा और फ़ूड स्टॉल का आनंद लिए। शैक्षिक समन्वयक निरंजन विश्वास ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर समर कैंप का समापन किया।