प्रतापपुर (सूरजपुर)। नगर के बनखेता में स्थित सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्ययन करने वाले बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। 01 मई से शुरू हुए समर कैंप का समापन कार्यक्रम 30 मई को नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी के मुख्य आतिथ्य व स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र केरकेट्टा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। 30 दिनों तक चले समर कैंप में स्कूल प्रबंधन ने इसमें भाग लेने वाले सौ से भी अधिक बच्चों के जीवन को सही दिशा प्रदान करने के लिए अनेक लाभकारी गतिविधियों को शामिल किया था। इनमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने के लाभ, प्रकृति से समन्वय बनाकर चलना, जंगल बचाना, इंग्लिश को बेहतर ढंग से समझना, कंम्पयूटर की जानकारी, खेलकूद, नृत्य, गायन, योगा, हस्तशिल्प, जीवन में उन्नति के लिए लोगों से मधुर व्यवहार बनाकर चलना जैसी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। बच्चों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित समस्त गतिविधियों में पूरी दिलचस्पी के साथ बढ़चढकर हिस्सा लेते हुए अपनी कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में समर कैंप जैसे कार्यक्रम बच्चों में छुपी प्रतिभाओं का निखारने के एक अच्छे माध्यम बने हुए हैं। इस तरह के कार्यक्रम आज अनेक स्कूलों में आयोजित कर बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समर कैंप में बच्चों को वह चीजें सीखने को मिलती हैं जो घर पर नहीं मिल सकतीं। बच्चे स्कूल प्रबंधन के सहयोग से अपने साथियों के साथ नए नए विषयों को सीखते हैं जिससे उनके मन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में अप्रत्याशित वृद्धि होती है। नगर पंचायत अध्यक्ष सोनी ने कहा कि बच्चे जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं इसलिए नई चीजों की ओर जल्दी आकर्षित होकर उनका अनुसरण करते हैं। समर कैंप में बच्चों को अपनी बातों को रखने का भी मौका मिलता है जिससे उनके आत्मविश्वास के स्तर में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने समर कैंप के आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा आयोजित इस तरह का कार्यक्रम निश्चित तौर पर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र केरकेट्टा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली बच्चों के पास कुछ विशेष करने को नहीं होता है इसी को ध्यान में रखकर उनके लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने समर कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। तथा स्कूल प्रबंधन ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए उन्हें शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका व अभिभावक उपस्थित रहे।