सूरजपुर। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने एनएच 43 के माताकर्मा चौक पर जरूरतमंद लोगों को हेलमेट का वितरण कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि बिना हेलमेट के दुपहिया व बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन बिलकुल भी न चलाएं क्योंकि आपकी सुरक्षा के साथ आपके परिवार की सुरक्षा जुड़ी हुई है इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करें। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने और सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने वालों को पुलिस अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। अभियान के दौरान एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी राजाराम राठिया, एसआई संतोष सिंह सहित यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।