★ गांव के ही एक शख्स की पहल से युवक को अस्पताल दाखिल कराया गया
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड के ग्राम सुपलगा में आकाशीय बिजली से गंभीर रूप से घायल युवक को गोबर के गड्ढे में अंधविश्वास के चलते गाड़ कर इलाज करने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के ही एक शख्स की पहल पर 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। घटना मंगलवार की है। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर ग्रामीण को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।
देखें वीडियो 👇
जानकारी अनुसार मैनपाट के ग्राम सुपलगा निवासी बनवारी बैगा मंगलवार को दोपहर में मवेशी चारा रहा था। इसी बीच अचानक बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह गंभीररूप से घायल हो गया। परिजनों ने अंधविश्वास की वजह से आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को घंटो गोबर के गड्ढे में गाड़ दिया और इलाज शुरू कर दिया। घायल युवक गोबर के गड्ढे में घण्टों बेहोश पड़ा रहा।
इसी बीच गांव के ही एक शख्स ने युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए 108 एंबुलेंस को फोन कर इसकी जानकारी दी। उक्त शख्स की पहल से युवक की जान जाते-जाते बच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर रूप से झुलसे घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया। घायल युवक को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।