अंबिकापुर (thetarget365)। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 14 जुलाई को बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 09 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु परीक्षा केन्द्रों हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। समस्त पर्यवेक्षकों को गोपनीय सामग्री 14 जुलाई को प्रातः 08ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करना होगा। परीक्षा समाप्ति के पश्चात समन्वयक राजीव गाँधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में जमा करेंगें।
राजीव गाँधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विकास वर्मा, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी निखिल लकड़ा, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर हेतु प्राचार्य डाईट के.सी. गुप्ता, शासकीय मल्टीपरपज उमा विद्यालय हेतु श्रम पदाधिकारी नीतेश विश्वकर्मा, शासकीय कन्या उमा विद्यालय गुरूद्वारा के पास हेतु शासकीय उमा विद्यालय रामपुर के व्याख्याता रितेश कुमार तिवारी, शासकीय नगर पालिक निगम उमा विद्यालय पुलिस लाईन हेतु शासकीय उमा विद्यालय रामपुर के व्याख्याता योगेन्द्र चौबे, शासकीय उमा विद्यालय मणिपुर हेतु शासकीय उमा विद्यालय सरईटिकरा के व्याख्याता सतीश कुमार सिन्हा, उर्सुलाईन कन्या उमा विद्यालय हेतु शासकीय उमा विद्यालय रामपुर के व्याख्याता रामलखन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों एवं नकल आदि को रोकने उड़नदस्ता दल गठित
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 14 जुलाई को बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 09 परीक्षा केंन्द्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों एवं नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता दल में तहसीलदार अम्बिकापुर उमेश्वर बाज, नायब तहसीलदार अंबिकापुर कमलेश कुमार मिरी एवं निखिल श्रीवास्तव होंगे।