अपडेट
अंबिकापुर @thetarget365 सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। हत्याकांड के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी आदतन अपराधी और जिला बदर का आरोपी कुलदीप साहू है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा 👇
जानकारी अनुसार सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर रिंगरोड में किराये के मकान में पत्नी मेहू फैज व बेटी आलिया शेख के साथ रहते हैं। रविवार रात को पेट्रोलिंग के लिए निकले हुए थे, उनके घर में उनकी पत्नी व 16 वर्षीय बेटी थी। रात में अज्ञात हमलावरों ने एएसआई के घर में घुसकर उनकी पत्नी व बेटी की अपहरण कर हत्या कर दी। हत्यारों ने शव को घर से करीब 05 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में फेंक दिया।
इस हत्याकांड के बारे में तब पता चला जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी से वापस घर लौटे। घर में परिजनों के नहीं मिलने और जगह जगह खून की छीटें देख इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। खोजबीन के बाद मृतकों के शव ग्राम पीढ़ा में नग्न अवस्था में बरामद हुआ। घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। मौके पर फारेंसिक टीम पहुंच गई है। घटनास्थल पर सूरजपुर विधायक भूलन सिंह मरावी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व ग्रामीण मौजूद हैं।
रविवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान एक पुलिसकर्मी पर भी जलता हुआ तेल भी फेकने का इस पर आरोप है। आरोपी की कार बरामद कर ली गई है। कुलदीप साहू के भागते समय पुलिस ने आरोपी के कार के टायर पर फायरिंग भी की थी।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एमआर अहिरे ने कहा कि ये पुलिस परिवार पर हमला है। ऐसी आतंकी गतिविधियां किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी कुलदीप साहू को पकड़ने लगी हुई है। जगह-जगह छापा मारकर उसकी तलाश की जा रही है।
पढ़ें संबंधित खबरें..
https://thetarget365.com/brutal-murder-of-asis-wife-and-daughter/