★ राजस्व मंडल के आदेशों में की थी कूटरचना
अंबिकापुर @thetarget365 तहसीलदार अंबिकापुर के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने राजस्व मंडल के आदेशों में कूटरचना किए जाने की शिकायत पर 05 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
बता दें तहसीलदार अंबिकापुर की शिकायत पर अशोक अग्रवाल आ. महावीर अग्रवाल निवासी मेन रोड राजपुर, जिला बलरामपुर, घनश्याम अग्रवाल आ. धनीराम अग्रवाल निवासी प्रेमनगर, जिला सूरजपुर, फारूख आ. अब्दुल रशीद निवासी मणिपुर, अंबिकापुर और जैनुल हसन फिरदोसी आ. नुरुल हसन निवासी नवागढ़, अंबिकापुर व बसीरुद्दीन सिद्दीकी निवासी मानिक प्रकाशपुर अंबिकापुर पर अपराध दर्ज किया गया है। सभी प्रकरणों में राजस्व मंडल द्वारा संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। एक दिन पूर्व ही कलेक्टर सरगुजा ने पत्र जारी कर निर्देशित किया कि उक्त सभी आवेदकों, जिन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय में राजस्व मंडल छग बिलासपुर के कूटरचित आदेशों को प्रस्तुत कर इसका क्रियान्वयन कराने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया है, उनके विरुद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाएं।
फर्जी आदेशों के मामले संज्ञान में आने पर कलेक्टर विलास भोसकर ने बीते दिनों समय सीमा की बैठक में राजस्व अधिकारियों को सतर्क रहकर न्यायालयीन कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।