■ लुण्ड्रा थाना क्षेत्र, ग्राम पंचायत बकनाकला की सनसनीखेज वारदात
अंबिकापुर @thetarget365 : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला में एक पत्नी ने अपने पति की नृशंस हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस जघन्य वारदात को पत्नी ने अपनी 5 साल की मासूम बच्ची के सामने अंजाम दिया।
हत्या का तरीका भी था बेहद खौफनाक
आरोपी पत्नी मेहरून निशा ने पहले अपने पति मोहम्मद उम्मत 32 वर्ष, आ. बदरुद्दीन को नींद की ओवरडोज दवा खिलाई। जब वह बेसुध हो गया, तो उसके हाथ-पैर खांट से रस्सी से बांध दिए। इसके बाद उसके सिर में प्लास्टिक का कवर डालकर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
बच्ची बनी गवाह, खोला राज
हत्या के बाद पत्नी ने बच्ची को झूठ बोलकर कहा कि उनके पिता सो रहे हैं। फिर घर को ताला लगाकर वह अपनी 5 साल की बेटी के साथ किसी अन्य घर में चली गई। सुबह जब लोगों को शक हुआ और दरवाजा खुलवाया गया, तब मासूम बच्ची ने सबके सामने अपनी मां की करतूत का खुलासा कर दिया।
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पत्नी मेहरून निशा का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था, जो इस हत्या की मुख्य वजह मानी जा रही है। सूचना पर तत्काल पहुंची लुण्ड्रा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।