रायपुर@thetarget365 : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप डेज चार दिवसीय रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सरगुजा का मुकाबला महासमुंद से 17 मार्च से 20 मार्च तक चला। इस मैच में टास जीत कर महासमुंद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 386 रन बनाये। जिसके ज़वाब में सरगुजा ने राहुल प्रधान के 78, हरविंद्र और हर्ष दुबे 50-50 तथा आशुतोष सिंह 43 रन के बदोलत 267 रन ही बना पाई। इस तरह पहली पारी में महासमुंद की टीम ने 119 रन की बढ़त बना ली थी।
दूसरी पारी में महासमुंद की बल्लेबाजी सरगुजा के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई। इस पारी में सरगुजा के गेंदबाज आयुष सिंह ने 5 विकेट तथा अराध्य गुप्ता ने 4 विकेट लिए। इस तरह महासमुंद की टीम 178 रन ही बना पाई। इस तरह सरगुजा को जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य दिया। ज़वाब में दूसरी पारी में उतरी सरगुजा के बल्लेबाजी ने ठोस शुरूवात किया। ओपनर हरविंद्र और जीशान रजा ने 72 रन का साझेदारी किया। इसके बाद सरगुजा का 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गया। एक समय लगा की सरगुजा के हाथ से मैच निकल गया परंतु आशुतोष सिंह के शानदार 96 रन तथा आयुष सिंह 91 रन की पारी ने सरगुजा को 4 विकेट से जीत दिला दी। आयुष के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। सरगुजा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष आदि बाबा और सरगुजा जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने कोच/मैनेजर जीवन यादव और पुरी टीम को बधाई दी है।
24 मार्च को 16 वर्ष के खिलाडियों का होगा बोन टेस्ट
सरगुजा जिला के क्रिकेट खिलाडियों को सूचित किया जाता है कि जिनका जन्म तिथि 01 सितम्बर 2010 से 31 अगस्त 2012 के मध्य होना चाहिए। यह बोन टेस्ट स्थानीय लाइफ लाइन हास्पिटल अंबिकापुर में होना।