अंबिकापुर @thetarget365 गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा पुलिस और न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा की टीम विजयी हुई।
प्रतियोगिता के प्रथम मैच में सरगुजा पुलिस विरुद्ध जीएमसी स्ट्राइकर अंबिकापुर के मध्य खेला गया। जिसमें सरगुजा पुलिस की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। सरगुजा पुलिस के तरफ से घनश्याम, जागेश्वर बघेल, गोपाल ने एक-एक गोल टीम के लिए किया। इस तरह सरगुजा पुलिस की टीम 3-0 से विजेता बनी।
आज का दूसरा मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा विरुद्ध फुटबॉल क्लब भिलाई खुर्द के मध्य खेला गया। खेल के प्रथम हाफ में दुग्गा की टीम ने अच्छे तालमेल के साथ खेलते हुए कामेश्वर ने पहला गोल तथा पीयूष ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल कर 3-0 से बढ़त बना ली। मैच के दूसरे हाफ में भिलाई खुर्द की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए भिलाई खुर्द की टीम के तरफ से दो गोल लगातार कर खेल के रोमांच को बढ़ा दिया। मैच की समाप्ति तक भिलाई खुर्द की टीम दो गोली ही कर सकी। इस तरह न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा ने मैच को 3-2 से जीत लिया। आज के निर्णायक रवि तिर्की, दिनेश तिर्की, आयुष, पीयूष, राहुल, अखिलानंद, बाल साय, प्रकाश थे।
कल होंगे 02 मैच
शनिवार को दो मैच खेला जाएगा। कल का प्रथम मैच सेंट जॉन स्कूल नवापारा अंबिकापुर विरुद्ध जेएफसी कुन्नी के मध्य खेला जाएगा और दूसरा मैच सूरज क्लब तालपारा विरुद्ध महामाया क्लब कपसरा के मध्य खेला जाएगा।