अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना अंबिकापुर (सिटी कोतवाली) पुलिस ने एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार, पीड़िता ने 16 फरवरी 2025 को थाना अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 फरवरी की रात वह सरपंच प्रत्याशी के घर से भोजन कर पैदल अपने घर लौट रही थी। जब वह बेलडबरा तालाब के पास पहुंची, तो सुनसान स्थान का फायदा उठाकर उदय कुमार सोनवानी उर्फ सोनू घसिया 28 वर्ष पिता सुखराम सोनवानी निवासी भिटटीखुर्द खालपारा, थाना अंबिकापुर वहां आ धमका।
आरोपी ने पीड़िता का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और जबरदस्ती खेत की ओर खींचते हुए जमीन पर पटक दिया। आरोपी ने पीड़िता से जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने साहस दिखाते हुए उसे जोर से धक्का दिया और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की शिकायत पर थाना अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 104/25, धारा 74 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा एवं अजय पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।