अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा पुलिस ने डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर डीजल, घटना में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो, पांच हजार रुपये नगद, और 4 मोबाइल फोन सहित कुल लगभग 16 लाख रुपये का सामान जब्त किया है।
मामला तब सामने आया जब मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी और ट्रक चालक शिवकुमार यादव ने 18 दिसंबर 2024 को थाना मणीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर की रात सांडबार बैरियर के पास खड़े उनके ट्रक क्रमांक CG 15 EC 5694 की टंकी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 300 लीटर डीजल चुरा लिया।
जांच और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन क्रमांक MP 65 ZB 7839 की पहचान की गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की गई।
आरोपियों को मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम छोटू उर्फ शिव प्रसाद लोनी 40 वर्ष, अरुण प्रजापति 30 वर्ष, दीषु प्रजापति 25 वर्ष, रोहणी 20 वर्ष और राधा प्रजापति 30 वर्ष बताया। आरोपियों ने सांडबार बैरियर में खड़े ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने यह भी बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य डीजल को सस्ते दामों पर बेच देते थे।
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना मणीपुर के प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, अनिल पांडेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक उमाशंकर साहू, सुरेश गुप्ता, अतुल शर्मा, जितेश साहू, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े का योगदान रहा। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।