अंबिकापुर @thetarget365 : सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही लूट की तीन घटनाओं के अलावा अंबिकापुर के नजदीक महिला से स्कूटी लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों के साथ लूट के जेवरात खरीदने वाले दो व्यवसायियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों में कुनमेरा नवापारा थाना सीतापुर निवासी शिवा उर्फ़ डेविड (22), ग्राम मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदग्गा झारखंड निवासी लखन उरांव (38) तथा तमता सोनारपारा पत्थलगांव जिला जशपुर निवासी रूपेंद्र श्रीवास (27) शामिल हैं। इनके अलावा लूट के जेवर खरीदने वाले इटकी रांची निवासी सुशील प्रसाद ताम्रकर (46) व पुरानी बस्ती कुनकुरी जशपुर निवासी राजेंद्र सोनी (46) के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लूट के आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इनके कुछ साथी फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है।
सीतापुर क्षेत्र में हथियारबंद नकाबपोशों के द्वारा लूट की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने थाना सीतापुर, थाना बतौली, साइबर सेल, स्पेशल पुलिस टीम से एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर सभी मामलों मे त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। घटनास्थल की जांच, सीसी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की। तीन आदतन अपराधियों शिवा उर्फ़ डेविड एक्का, लखन उरांव व रूपेंद्र श्रीवास की घटनाओं में संलिप्तता की पुष्टि पर सभी को एक-एक कर पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने इन घटनाओं में शामिल अन्य आरोपियों का नाम भी बताया। लूट के जेवरातों की खरीदी करने वाले व्यवसायियों के संबंध में भी जानकारी दी। इसी आधार पर दो व्यवसायियों को भी पकड़ा गया।
हथियार व सामग्री बरामद
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक नग देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन, तीन नग जिंदा राउंड, लूटा गया स्कूटी, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त आल्टो कार व दोपहिया वाहन, मोबाइल, 71.66 ग्राम गला हुआ सोना, 195 ग्राम चांदी गला हुआ, नकदी 2500 रुपये के साथ एक नग मंगलसूत्र एवं दो नग पायल बरामद किया गया है।
सुपारी किलिंग व लूट-चोरी के कई मामले पंजीकृत
★ आरोपी शिवा उर्फ़ डेविड एक्का कई आपराधिक प्रकरणों मे शामिल रहा है। आरोपी के विरुद्ध थाना सीतापुर, पत्थलगांव एवं बगीचा में लूट, चोरी के कई प्रकरण पंजीकृत हैं।
★ आरोपी लखन उरांव जशपुर के दोहरे हत्याकांड का आरोपी रहा है। सुपारी लेकर हत्या के आरोप पर उसे पूर्व में जेल भेजा गया था।
इन घटनाओं में शामिल
■ देवगढ़ जुनापारा सीतापुर निवासी सुमन भगत से 23 नवंबर 2024 को लुचकी घाट के पास स्कूटी की लूट।
■ सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुनमेरा निवासी दिव्या कान्ता टोप्पो के घर सात फरवरी की रात घर का छप्पर तोड़कर भीतर घुस जान से मारने की धमकी देकर नकदी,जेवरातों की लूट।
■ थाना सीतापुर के नवापारा निवासी सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर व व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के घर 27 फरवरी की रात घुसकर हथियारों के दम पर जेवरात, नकदी मिलाकर 13 लाख की लूट।
■ सीतापुर के राधापुर निवासी व्यवसायी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के घर 17 मार्च की रात धावा बोल चौकीदार से मोबाइल की लूट। व्यवसायी के आ जाने पर पकड़े जाने के भय से हुए थे फरार।
जेल में हुई थी आरोपियों की मुलाकात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि सीतापुर क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में शामिल शिवा उर्फ डेविड एक्का को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि पूर्व में चोरी के कई प्रकरणों में जशपुर तथा अंबिकापुर जेल में रहा है। जशपुर जेल में झारखंड के अपराधी लखन उरांव एवं अन्य से मुलाकात हुआ था। अंबिकापुर जेल में भी अपराधियों से मुलाकात हुई थी। जेल में रहने के दौरान ही सभी ने तय किया था कि जेल से छूटने के बाद आपस में मिलेंगे तथा पैसा कमायेंगे।
जेल से छूटने पर आरोपी शिवा की रांची में मुलाकात लखन उरांव से हुई थी। दो-तीन दिन वह रांची में था, फिर वापस आ गया था। 23 नवंबर की रात आरोपी शिवा उर्फ़ डेविड एक्का अपने साथी सोनू लकड़ा एवं अन्य के साथ मोटरसायकल से लालमाटी आया था। रात में वापस लौटते समय लुचकी घाट अंबिकापुर के पास युवती से स्कूटी व मोबाइल लूट लिया था।
आरोपी सोनू लकड़ा पूर्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर ग्राम कुनमेरा मुडापारा चौकी केरजू क्षेत्र में जाकर दिव्या कांत टोप्पो के किराना दुकान तथा ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की थी। शिवा तथा रूपेंद्र श्रीवास कुनकुरी जाकर तनिषा ज्वेलर्स में जेवरातों को बेच दिया था। महिला के मोबाइल फोन के माध्यम से फोन पे से लगभग 94000 रुपये निकाल लिए थे। इसके बाद आरोपी शिवा व लखन के साथ इनके साथियों ने ग्राम नवापारा में सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर तथा राधापुर में ईंट भट्ठा मालिक व व्यवसायी के घर लूट की घटना को अंजाम दिया था।