अंबिकापुर @thetarget365 आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आम नागरिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजिरी थाने में करवाने और कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में जिलेभर में 73 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की थाने में हाजिरी करवाई गई। पुलिस ने इनमें से 29 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा डालने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। सभी निगरानी बदमाशों को चुनाव के दौरान अपने निवास पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम समय-समय पर उनकी उपस्थिति की जांच करेगी।
सरगुजा पुलिस ने समूचे जिले में निगरानी एवं गुंडा बदमाशों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है। यह कार्रवाई सुनिश्चित करेगी कि मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हो और आदर्श आचार संहिता का प्रभावी पालन किया जा सके।