Update :
★ नौकरी, मुआवजा सहित 5 मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिला मुख्यालय में थाना में हुए संदिग्थ मौत मामले में शुक्रवार की सुबह से क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और मृतक के परिवार जनों को नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग करने लगे। समाज के लोगों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।
शुक्रवार को मृतक गुरुचंद मंडल के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अस्पताल से उसके गृहग्राम संतोषी नगर ले जा रही थी। इसी बीच आक्रोशित लोगों ने उन्हें रोक लिया और अचानक भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। उग्र भीड़ को रोकने पहुंची एएसपी निमिषा पांडे पर महिलाओं ने हमला कर दिया। हमला और पथराव के दौरान भाग रही निमिषा पांडेय दो बार गिर गईं और घायल हो गई। लोगों के आक्रोश के चलते हालात अभी भी तनावपूर्ण है।
बता दें बलरामपुर जिले के संतोषी नगर निवासी 30 वर्षीय गुरुचंद मंडल जो एनआरएचएम कार्यालय में संविदा पर प्यून की नौकरी करता था। उसकी पत्नी रीना मंडल 20 दिन पूर्व घर से अचानक गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में उसने दर्ज कराई थी। शक के आधार पर पुलिस गुरुचंद मंडल से पूछताछ कर रही थी और गुरुवार की दोपहर भी करीब दो बजे उसे थाने में बुलाया गया था। इसी बीच करीब साढ़े तीन बजे उसने थाने के टॉयलेट में गमछे से फांसी लगा आत्महत्या ली।
घटना की जानकारी लगते ही काफी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और परिजन थाने पहुंच गये है और न्यायिक जांच की मांग करने लगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद देर शाम होते ही सभी स्वास्थ्य कर्मचारी थाने के सामने चक्काजाम कर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे है। कुछ ही देर बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने में जमकर तोड़फोड़ मचाते हुए पथराव शुरू कर दिया। जिसे रोकने पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी लगते ही कृषिमंत्री व क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम ने जिलेवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, एसपी और कलेक्टर से बात हुई है, बलरामपुर थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने कहा गया है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी। मौत संदिग्ध है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। लोग कानून व्यवस्था को हाथ में न लें।
मामले में बढ़ते बवाल को देखते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने प्रथम दृस्टिया लापरवाही बरतने के आरोप में देर रात बलरामपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद रूसिया और कांस्टेबल अजय यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बलरामपुर थाना में हुई मौत के मामले में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व महापौर डा. अजय तिर्की के नेतृत्व में 08 सदस्यीय जांच समिति टीम बनाई है।
पढ़ें संबंधित खबरें..