उदयपुर @thetarget365 रविवार सुबह करीब पांच बजे उदयपुर शहर के प्रवेश द्वार पर एक स्विफ्ट कार क्रमांक CG-10-NA-4696 डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर ले जाया गया।
कार में अंकित सिन्हा निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर अपनी पत्नी, बेटी और सास के साथ बिहार के औरंगाबाद स्थित अम्बा जा रहे थे। उनके आगे एंबुलेंस में अंकित के ससुर का शव ले जाया जा रहा था। उदयपुर के प्रवेश द्वार पर जहां डिवाइडर शुरू होता है, वहीं कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में अंकित सिन्हा को जबड़े और सीने में, अंकित की पत्नी एकता को हाथ, पैर और पीठ में और सास सुजाता 52 वर्ष को सिर और पैर में चोटें आई हैं। वाहन में सवार एक बच्ची सुरक्षित है।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल-बल सहित मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर लगे डिवाइडर की लाइट्स कल ही बंद हो गई थीं। इस वजह से सड़क पर दृश्यता कम थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। लाइट्स की खराबी को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।