अंबिकापुर (thetarget365)। मणिपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरढोढ़ी सरनापारा निवासी एक शिक्षक के यहां घूमने के मकसद से पहुंचे दो व्यक्ति उसे प्रसाद खाने के लिए दिए, इसके बाद उसका गला सूखने लगा। शिक्षक पानी पीने के लिए घर के अंदर गया। पानी पीने के बाद उसे चक्कर आया और वह अचेत अवस्था में जमीन पर लुढ़क गया। शिक्षक की पत्नी और पुत्र घर के अंदर पहुंचे तो यह नजारा देखकर दंग रह गए। दोनों व्यक्ति किस मकसद से उसे प्रसाद खिलाए, इससे अनभिज्ञ शिक्षक ने इसकी जानकारी मणिपुर थाना पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसोढ़ी खुर्द में शिक्षक के पद पर कार्यरत जगसाय राजवाड़े का बरढोढ़ी सरनापारा में निवास है। शिक्षक से खुद को नागपुर महाराष्ट्र निवासी बताने वाले एक व्यक्ति से मोबाइल पर कुछ महीनों से बातबीच हो रही थी। बीते 29 अप्रैल को अपरान्ह लगभग 03 बजे दोपहर उक्त व्यक्ति घूमने के मकसद से शिक्षक के घर पहुंच गया, उस समय घर में परिवार के पूरे सदस्य मौजूद थे। घर पहुंचे अनजान मेहमान का चाय-पानी पिलाकर उन्होंने स्वागत किया, इसके बाद वह हर्बल प्रोडक्ट के काम से अंबिकापुर जाने की बात कहते हुए शाम को लगभग 05 बजे अंबिकापुर के लिए निकल गया। दूसरे दिन 30 अप्रैल को शाम लगभग 04.30 बजे वह एक अन्य व्यक्ति के साथ शिक्षक के घर आया, उस समय घर में पत्नी व बच्चे नहीं थे। चुनाव प्रशिक्षण से वापस घर पहुंचे शिक्षक जगसाय राजवाड़े इनके आने पर पानी लेने के लिए घर के अंदर चले गया। पानी लेकर आए तो कथित रूप से नागपुर महाराष्ट्र निवासी व्यक्ति अपने साथी की ओर इंगित करते हुए कहा कि वह नागपुर से देवी र्दशन का प्रसाद लेकर आया है। इसके बाद उसका साथी एक थैला से प्रसाद निकाल कर दिया। इनके द्वारा दिए गए प्रसाद को शिक्षक को खाने के लिए कहा। किसी प्रकार का संदेह न हो, इसलिए दोनों व्यक्ति भी प्रसाद खाए और पानी पिए। प्रसाद खाने के बाद शिक्षक का गला सूखने लगा और वे घर के अंदर रसोई कक्ष में जाकर पानी पिए। इसके बाद उन्हें चक्कर आने लगा और अचेत होकर जमीन में लुढक गए। थोड़ी देर बाद जब उन्हें होश आया तो उनकी पत्नी और लड़का पास खडे थे। पत्नी में जमीन में लुढ़कने का कारण पूछा तो शिक्षक ने उन्हें घर पहुंचे व्यक्तियों के द्वारा प्रसाद खिलाने की घटना के बारे में बताया। इधर दोनों व्यक्ति उसके घर से निकल लिए थे। शिक्षक ने संभावना जताई है कि दोनों व्यक्ति कोई अपराध घटित करने की नियत से नशीला या विषैला पदार्थ प्रसाद के नाम पर मिलाकर उन्हें खिला दिए थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध केस दर्ज कर जांच में लिया है।