रामानुजगंज-बलरामपुर। रामानुजगंज रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत बेलवा दामर जंगल में दोलंगी तिराहा के पास धारदार हथियार से युवक की गला काटकर एवं हाथ तोड़कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने रामानुजगंज थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेद अंसारी पिता गफूर अंसारी 28 वर्ष 5 मार्च को अपने ससुराल रेवतीपुर में शादी में शामिल होने गया था। इसके बाद सुबह उसका गला कटा हुआ एवं हाथ टूटा हुआ शव पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो तत्काल में मौके पर गए एवं इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम भी किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस टीम के द्वारा तत्परता से मामले में आरोपी अशरफ अंसारी पिता वाजुद्दीन अंसारी 35 वर्ष, मकसूद आलम पिता मोहम्मद सलीम आलम 22 वर्ष, अबरार अंसारी पिता इनायत अंसारी उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी हत्या से इनकार करते रहे लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करना कबूल किया। पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त डंडा एवं चाकू भी बरामद किया।
★ पत्नी से मोबाइल से बात करना लगता था नगवार, इसलिए की हत्या
जमशेद एवं घटना का मुख्य आरोपी अशरफ दोनों दोस्त थे एवं दोनों सूरत में कढ़ाई का काम करते थे। दोनों गांव में आगे पीछे आए थे। मृतक जमशेद के द्वारा आरोपी अशरफ के पत्नी का नंबर दो-तीन साल पहले मांगा गया था, जिसके बाद से ही वह लगातार घंटो उसकी पत्नी से बात करता था। कई बार वह अपनी पत्नी से बात करने के लिए मना किया परंतु नहीं माना इसके बाद उसने हत्या निर्ममता पूर्वक कर दी।
★ पैसा देकर दो युवकों को मारपीट के लिए किया था सेट
मुख्य आरोपी अशरफ गांव के ही मकसूद को 50 हजार एवं उबरार को 1 लाख 30 हजार रुपए में मृतक को सबक सिखाने एवं मारपीट करने के लिए सेट किया था। दोनों आरोपियों ने बताया कि अशरफ ने सिर्फ मारपीट कर सबक सिखाने की बात कही थी जब डंडा से हम लोग मारे तो वह गिर गया। इसके बाद उसके गला को अशरफ ने चाकू से रेत दिया।
★ शाम को 7 से साथ में थे आरोपी, रात्रि 10 बजे के करीब दिया घटना को अंजाम
मृतक आरोपियों के साथ घटना दिनांक शाम के 7 बजे से साथ में थे। मृतक एवं आरोपी दोनों शादी में भी सम्मिलित हुए थे। आरोपियों ने मृतक को रामचंद्रपुर ले जाकर नाश्ता पानी भी कराया एवं फिर धोखे से घटनास्थल पर लाकर हत्या की गई।
■ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया सराहनीय कार्य
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, याकूब मेमन, प्रभारी, एसडीओपी रामानुजगंज, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी रामचन्द्रपुर, निरीक्षक ललित यादव, थाना प्रभारी, रामानुजगंज, निरीक्षक भूपेन्द्र साहू, थाना प्रभारी सनावल, सहायक उप निरीक्षक अश्विनी सिंह, चौकी प्रभारी विजयनगर, आरक्षक प्रदीप परमार, संदीप कुमार, आशीष बखला, महिला आरक्षक द्विव्या किरण, थाना सनावल, साईबर सेल बलरामपुर से आरक्षक मंगल सिंह, सुखलाल, हजारी मेरसा, आकाश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
■ नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा
घटना के चंद घंटे के भीतर युवक की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।