मुंबई@thetarget365 : साउथ सिनेमा के ग्लोबल स्टार राम चरण एक बार फिर अपने फैंस के लिए बड़ा धमाका लेकर आए हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ (जिसे पहले RC16 कहा जा रहा था) का पहला टीजर रिलीज हो गया है। रामनवमी के खास मौके पर रिलीज हुए इस टीजर ने दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। टीजर में राम चरण का रग्ड और रॉ लुक, एक्शन से भरपूर अंदाज और क्रिकेट का तड़का फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है।
बीड़ी, बल्ला और बिंदास अंदाज-
‘पेड्डी’ के टीजर में राम चरण एकदम नए अवतार में नजर आए हैं। लंबे बाल, नाक में नथुनी और जलती बीड़ी के साथ उनकी आंखों में गुस्सा और चेहरे पर तेज साफ झलक रहा है। टीजर का क्लाइमेक्स तब और रोमांचक हो जाता है, जब वह क्रिकेट बैट थामे मैदान पर धमाल मचाते हैं और एक जोरदार शॉट खेलते दिखते हैं। यह टीजर न सिर्फ उनकी दमदार स्क्रीन प्रजेंस को दिखाता है, बल्कि फिल्म की रफ एंड टफ कहानी का भी हिंट देता है।
रिलीज डेट का खुलासा-
फैंस को ‘पेड्डी’ के लिए अभी थोड़ा सब्र करना होगा। टीजर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह है कि यह डेट राम चरण के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले की है, जो इसे उनके लिए और खास बनाती है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज होगी, जिससे फैंस को एक पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा का अनुभव मिलेगा। ‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी, जो उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म होगी। इसके अलावा कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी अहम किरदार में नजर आएंगे।