■ शहर में बढ़ती वारदातों पर पुलिस की लचर कार्रवाई, कानून व्यवस्था पर सवाल
अंबिकापुर @thetarget365 शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात अग्रसेन चौक के पास स्थित 24 जिम में जिम कर रहे युवक पर हथियारों से लैस दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित युवक मोनू साहू पर जानलेवा हमला किया और उसकी स्कार्पियो वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
हमलावरों ने जिम में घुसकर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, दर्रीपारा और बाबूपारा निवासी लगभग दो दर्जन से अधिक लोग हथियारों के साथ 24 जिम पहुंचे और वहां जिम कर रहे मोनू साहू पर अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान मोनू किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला।
स्कार्पियो गाड़ी में भी तोड़फोड़
हमलावरों ने मोनू साहू की स्कार्पियो गाड़ी पर भी हमला कर उसे बुरी तरह तोड़फोड़ दिया। धारदार हथियारों से गाड़ी के चारों ओर के ग्लास तोड़ दिए गए और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित युवक मोनू साहू ने इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पहले भी खूनी संघर्ष हो चुका है।
पुलिस की नाकामी पर उठते सवाल
अंबिकापुर शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं, और पुलिस की नाकामी इस समस्या को और गंभीर बना रही है। हाल ही में शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुए गैंगवार इसके ताजा उदाहरण हैं। जिसमें पुलिस समय पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है।
शहर में लगातार बढ़ती घटनाओं से आम नागरिकों में भय का माहौल है। अपराधी बेधड़क वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराध नियंत्रण में असफल साबित हो रही है। लचर पुलिसिंग के चलते असामाजिक तत्वों के हौसले और भी बढ़ गए हैं। जब तक अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक अंबिकापुर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठते रहेंगे। जरूरत है कि पुलिस सतर्कता बढ़ाए और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करे।