अंबिकापुर@thetarget365 : शुक्रवार देर रात अंबिकापुर रिंग रोड पर थार और कार की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान कुछ युवकों ने थार चालक संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। घायल संजय सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुई घटना ?
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह अपनी थार गाड़ी से रामानुजगंज चौक जा रहे थे। प्रतापपुर चौक के पास शिवधारी कॉलोनी मार्ग में सामने से आ रही कार अचानक मोड़ दी गई, जिससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। इसके बाद, कार में सवार युवकों ने संजय सिंह पर हमला कर दिया।
सिर को खंभे से टकराया, गंभीर रूप से घायल
घटना के दौरान भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी झगड़ा शांत कराने की कोशिश नहीं की। आरोप है कि हमलावरों ने संजय सिंह को पकड़कर उनका सिर खंभे से टकरा दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। गंभीर हालत में उन्होंने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक थार चालक पर हमला करते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश और हैरानी देखी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।