प्रतापपुर (सूरजपुर)। सोमवार 18 दिसंबर की रात ग्राम डोमहत में वाड्रफनगर से अंबिकापुर कि ओर जा रही एक कार से चंदौरा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार कि कमर तोड़ने की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। जिसके बाद से ही जिले की पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय मुखबिरी का जाल बिछा रखा है।
इसी क्रम में 18 दिसंबर कि मध्य रात्रि में चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरकर वाड्रफनगर से अंबिकापुर की ओर ले जाई जा रही है। सूचना पर चंदौरा पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में ग्राम डोमहत में घेराबंदी कर कार का इंतजार करने लगी। इसी दौरान जैसे ही कार डोमहत में पहुंची कार का चालक पुलिस टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार छोड़कर भाग निकला। स्वीफ्ट डिजायर कार की जांच करने पर पुलिस को उसमें रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है तथा कार छोड़कर फरार हुए आरोपित चालक कि पतासाजी की जा रही है।
पुलिस को जब्त कार क्रमांक जेएच 01 ईजे 8750 से 1 लाख से ऊपर कीमत की 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसमें मेगडावल नंबर वन 4 पेटी, व गोवा विस्की 11 पेटी शामिल है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद लकड़ा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, शेखर मानिकपुरी, चंद्रकांत बिजनेर, प्रवीण मिश्रा, रविन्द्र जायसवाल, सूरज पाटिल व अनिरूद्ध पैकरा सक्रिय रहे।
पुलिस को देखते ही कार छोड़कर भागा आरोपित, कार से मिली भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब
Leave a comment