राजपुर (बलरामपुर)। अधिवक्ता संघ राजपुर ने व्यवहार न्यायालय राजपुर में आयोजित कार्यक्रम में नवपदस्थ व्यवहार न्यायाधीश आलोक पांडेय का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत उद्बोधन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल ने देते हुए कहा कि वास्तव में अधिवक्ता न्यायालय के धुरी के समान है जिनके बगैर न्याय दान की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि राजपुर न्यायालय में माननीय उच्च न्यायालय ने पांचवें न्यायाधीश के रूप में पांडे जी की पदस्थापना की है। आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों के लिए न्याय दान की प्रक्रिया में और तेजी आएगी, जिसमें सबको मिलकर समान रूप से काम करने की जरूरत होगी।
न्यायाधीश आलोक पांडे ने इस अवसर पर कहा कि सबके सहयोग से मामलों के निपटारे में तेजी से काम करने के साथ-साथ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर विशेष ध्यान रहेगा। इस स्तर पर काम करने में तमाम विषमताओं के साथ काम करना पड़ता है। इन सबसे ऊपर उठकर संघ के अधिवक्ताओं के सहयोग से बेहतर कार्य करने की पूरी कोशिश होगी। आयोजन में उपस्थित अधिवक्ताओं को अधिवक्ता उमेश झा व अशोक बेक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव सुनील सिंह ने किया।