अंबिकापुर (thetarget365)।अंबिकापुर में एक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी सामने आई। पुलिसवाले ने एक कपड़ा व्यवसायी को कई दिनों तक प्रताड़ित किया। व्यवसायी को अपने पुलिस होने का धौंस दिखाते हुए उसके दुकान से हजारों रुपए के कई नग कपड़े उठाकर ले गया और इसके बदले रूपये भी नहीं दिए। यही नहीं पुलिसकर्मी ने दुकानदार से रूपये भी धमकी देकर लिया है। जिसे अब तक वापस नहीं लौटाया है। इस मामले में पीड़ित ने आईजी कार्यालय तक में शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। वर्तमान में वह पुलिसकर्मी जिसपर दुकानदार को धमका कर वसूली करने का आरोप लगा है। वह अंबिकापुर से ट्रांसफर होकर बलरामपुर जिले में पदस्थ है। इस मामले में पुलिस विभाग पर आरोप है कि अपने विभाग के भ्रष्ट पुलिसकर्मी को बचाया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
दरअसल, अंबिकापुर कोतवाली थाना इलाके में तकिया रोड निवासी रवि गुप्ता पिता स्व. रामपति प्रसाद गुप्ता 34 वर्ष सरगुजा आईजी कार्यालय में 10 जुलाई 2023 को एक शिकायत सौंपा है। जिसमें रवि गुप्ता ने बताया है कि वह देवींगज रोड में फैशन हाऊस के नाम से मेन्स वियर कपडे का दुकान चलाता है। प्रवीण सिंह सिपाही जो कि सोनपुर कला शंकरघाट के पास रहने वाला है। ये लगभग 3 साल पहले मेरे दुकान में तीन-चार सिपाही को लेकर आया और मेरे दुकान में रखा जिन्स के टेग को देखाकर कहने लगा कि तुम्हारे दुकान में जो जिन्स बेचने के लिये रखो हो उसमें जो कंपनी का टेग लगा हुआ है। उस कंपनी का जिन्स नही है तुम डुप्लीकेट माल बेचते हो, कहकर मेरे दुकान में रखो सभी जिन्स को बोरा में भर कर जप्त करवाने का धमकी देने लगा और कहीं कहीं फोन कर पुलिस बल बुलाने लगा। साथ ही जीएसटी बिल मांगने लगा और धमकाने लगा कि जीएसटी चोरी में जेल करा दूंगा। बहुत धमकाने चमकाने के बाद मेरे से 20 हजार रुपया लिया और सात जिन्स छांट कर वो खुद अपने और अपने साथ आये सिपाहियों को लेकर चला गया। इसके बाद से हमेशा जब भी होता है मेरे दुकान आकर किसी ना किसी पुलिस विभाग के बडे साहबों का नाम लेकर अपने साईज का जिन्स निकलवाकर लेकर चला जाता है और पैसा नही देता है। जब भी होगा अचानक दुकान में आकर 2-4-5 हजार रुपये मांग कर ले जाता है नही देने पर धमकाने चमकाने लगता है। जिससे मैं बहुत परेशान हूं। मेरे दुकान के अगल-बगल के दुकानों से भी कुछ-कुछ सामान ले जायेगा और उसका पैसा मेरे को देने के लिये बोलकर मेरे से दिलवाता है। दिनांक 05 जुलाई 2023 को भी मेरे दुकान में आया चूंकि मैं अभी अपना दुकान देवीगंज से दुसरे जगह शिफ्ट कर रहा हूं इस कारण मेरे से चार जिन्स 32 नम्बर का मांगा, जो मैं दुकान शिफ्ट करने के कारण देने से मना कर दिया। तो मेरे से 25000/- रुपये का मांग करने लगा और कहने लगा कि अभी परेशानी में हूं मेरा ट्रांसफर सीतापुर में हो गया है। वापस अंबिकापुर कराने के लिये ऑफिस में बात किया हूं। मना करने पर धमकाते हुए प्रवीण सिंह मेरे पाकेट में रखा सात हजार रुपये को ले लिया और मेरे को कहा कि मेरा ट्रांसफर हो जाने पर तुम्हारा बात बोली बदल गया है मैं वापस अंबिकापुर आकर तुमको बताता हूं।”
रवि गुप्ता ने मामले में उच्च अधिकारियों से कार्यवाही करने की मांग की है। ताकि पुलिस विभाग बदनामी को रोका जा सके क्योंकि ऐसी ही लोग पुलिस विभाग को बदनाम करते हैं।