★ आरोपी द्वारा स्वयं के जमीन को पूर्व में एक पक्ष को 50 हजार रुपये में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करने के बाद पुनः दूसरे पक्ष को 10 लाख 50 हजार रुपये लेकर की जा रही थी रजिस्ट्री, रजिस्ट्री खारिज होने पर आवेदक को हुई घटना की जानकारी
★ आरोपी के कब्जे से जमीन सम्बन्धी दस्तावेज एवं अनुबंध किये गए जप्त
अंबिकापुर (thetarget365)। एक ही भूमि की दो बार रजिस्ट्री कर लगभग 11 लाख रुपये घोखाधड़ी करने के मामले में मिली शिकायत के बाद गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी अनुसार, प्रार्थी मो. मुख्तार अंसारी निवासी रिंगरोड, चोपडापारा अंबिकापुर ने थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मिशन अस्पताल केदारपुर निवासी अखिलेश शुक्ला द्वारा उसे ग्राम अजिरमा में उसकी भूमि खसरा नंबर 798 /1 रकबा 0.110 को अपने कब्जे की भूमि होना बताकर व जमीन दिखाकर विक्रय अनुबंध तैयार कर 10 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त किया गया था। उसी दौरान उसी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को 50 हजार रुपये में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया गया हैं, जिस कारण जमीन रजिस्ट्री के दौरान रजिस्ट्रार के दौरान मो. मुख्तार अंसारी की रजिस्ट्री को खारिज किया गया। आवेदक मो. मुख्तार अंसारी को आरोपी अखिलेश शुक्ला द्वारा बतायी गयी भूमि सुखरी निवासी शत्रुधन यादव व अन्य का होने तथा आरोपी के द्वारा धोखाधड़ी करते हुये भूमि स्वामी के जानकारी के बिना अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से एक ही भूमि को प्रार्थी व अन्य व्यक्ति को विक्रय हेतु अनुबंध करने तथा दोनों व्यक्तियों से कुल 11 लाख रुपये ठगी कर लिया गया। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 280/24 धारा 420 भा.द.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अखिलेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से जमीन सम्बन्धी दस्तावेज एवं अनुबंध पत्र जप्त किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक देवेंद्र पाठक अनिल पैकरा, अनिल सिंह परिहार शामिल रहे।