अंबिकापुर@thetarget365 : कोर्ट के आदेश पर नातिन से मिलने बेटी के ससुराल गए नाना-नानी पर जानलेवा हमला करने सनसनीखेज मामला सामने आया है। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को अस्पताल लेकर आने के बाद अस्पताल परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत बन गई, जिससे काफी देर तक गहमागहमी बनी रही।
रॉड से जानलेवा हमला
महबूब अंसारी का आरोप है कि मिलने जाने के दौरान दामाद आदिल खलीफा के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों ने उन पर रॉड सहित अन्य चीजों से हमला कर दिया, जिससे वे बेहोश हो गए थे। इसकी जानकारी जब उनके पुत्र रूहुल अमीन को मिली तो वह मौके पर पहुंचा, यहां उसके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल महबूब अंसारी, सलामुन और रूहुल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर चिकित्सकीय परीक्षण कराने पहुंची।
अस्पताल में भी मारपीट की नौबत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों पक्ष के लोगों का जमघट लग गया और विवाद के साथ ही मारपीट की स्थिति बन गई। इस दौरान मौके पर मौजूद कोतवाली और पुलिस सहायता केंद्र की पुलिस ने मोर्चा संभाला। बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के लोगों की स्थिति सामान्य है। वहीं रोजा रखे दंपती और इनके पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। हमले से बचने के लिए लोग इधर-उधर दौड़ लगाने लगे, जिससे अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों के परिजन भी दहशत में आ गए। लगभग आधे घंटे तक ऐसी परिस्थिति बनी रही।