रायपुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिकाओं के आम एवं उप निर्वाचन 2025 हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभावशून्य घोषित कर दिया है। नगरपालिकाओं के आम एवं उप निर्वाचन 2025 संपन्न कराने के लिए समय अनुसूची (कार्यक्रम) जारी किया गया। दिनांक 15 फरवरी 2025 को मतगणना संपन्न हो चुकी है।
अतएव नगरपालिकाओं (नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद् एवं नगर पंचायत) के महापौर / अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के निर्वाचन की समय अनुसूची (कार्यक्रम) में संलग्न परिशिष्ट-एक में अंकित नगरपालिकाओं (नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद् एवं नगर पंचायत) के आम निर्वाचन एवं संलग्न परिशिष्ट-दो में अंकित नगरपालिकाओं (नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद् एवं नगर पंचायत) के उप निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत परिशिष्ट-एक एवं दो के निर्वाचन क्षेत्रों की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशून्य घोषित की जाती है।