प्रतापपुर (सूरजपुर)। रविवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता (AE) अवेलसन खेस व विद्युतकर्मी उमस से भरी भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए नगर में विद्युत व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक सुधार कार्य में लगे रहे।
केनापारा में स्थित पावर हाउस जहां से नगर व कई ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई दी जाती है वहां जर्जर हो चुके कई उपकरणों को बदलकर नए उपकरण लगाए गए। आंधी तूफान के कारण पेड़ गिर जाने से पावर हाउस के पास लगा लोहे का एक बड़ा विद्युत पोल एक तरफ झुक गया था। जिसे विद्युतकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए रस्से से खींचकर सीधा किया। उप पंजीयक कार्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर जो कि कमजोर स्थिति में पहुंच चुका था उसे हटाकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया साथ ही वहां तीन नए विद्युत पोल भी लगाए गए। इसके अलावा विद्युतकर्मियों ने वर्षाकाल को देखते हुए विद्युत प्रवाह वाले तारों को छू रही कई वृक्षों की टहनियों को भी काट कर अलग किया। नगर के पक्की तालाब के पास लूज हो चुके विद्युत तारों को खींचकर सीधा किया।
इस दौरान मौके पर मौजूद सहायक अभियंता अवेलसन खेस ने Thetarget365 से चर्चा करते हुए कहा कि तेज आंधी तूफान व बारिश के कारण विद्युत सप्लाई में बाधाएं जरूर आ जाती हैं पर विभाग के कर्मचारी इन बाधाओं को दूर करने के लिए बिना कोई कोताही बरते दिन रात परिश्रम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता में है। विभाग की पूरी कोशिश रहती है कि आम उपभोक्ताओं को विद्युत व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी न हो। सुधार कार्य में बिजली विभाग के नंदलाल कुशवाहा, संजय कुशवाहा, अनूप कुजूर, अजय पैकरा, सुनील पैकरा, मुनेश्वर, देवसाय व अन्य कर्मचारी सक्रिय रहे।