उदयपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के करम कट्टरा जंगल में दल से बिछड़ कर एक हाथी विचरण कर रहा है। जिससे आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।
बता दें एक माह पूर्व 12 हाथियों का दल एक महीने तक उदयपुर के सायर, कुमडेवा, बिछलघाटी, सुखरीभंडार, ससाकलो, मुड़ापारा के करमकट्ठरा जंगल में विचरण करने के बाद फसलों और जन धन की हानि पहुंचाते हुए फिर उसी रास्ते में सूरजपुर जिले में वापस चले गए।
बिटगार्ड दिनेश तिवारी ने बताया कि एक हाथी अपने दल मैनपाट से बिछड़कर लखनपुर वन परिक्षेत्र होते हुए रात तीन बजे उदयपुर के ससकालो जंगल में पहुंच गया है। जिसमें आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि इस ओर लोगों को सुरक्षित रहने मुनादी भी कराई जा रही है।