सीतापुर (सरगुजा)। गुरुवार देर रात जंगली हाथी के हमले में 45 वर्षीय ग्रामीण की मौत के मामले में आज सुबह वन विभाग पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। मौके पर ही वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई।
विदित हो देर रात वनपरिक्षेत्र सीतापुर अंतर्गत बतौली के कछारडीह में जंगली हाथी ने 45 वर्षीय शिवचरण आ. लाथूर कोरवा के ऊपर हमला कर दिया।जिससे ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद जंगली हाथी के दहशत से पूरा गांव सहम गया। गांव के लोगो को जंगली हाथियों से अपने जानमाल का डर सताने लगा है। जिसकी वजह से लोग हाथियों के हमले से बचने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकाने की ओर पलायन करने लगे है। वन विभाग भी लोगो को हाथियों को न छेड़ने एवं उनके विचरण क्षेत्र से दूर रहने की बात कही है। इस घटना के बाद एसडीओ वन पीसी मिश्रा एवं वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुँचे। जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये प्रदान किया।
पीड़ित परिवार को वन विभाग ने दिया तात्कालिक सहायता राशि, बीती रात हाथी के हमले में गई थी ग्रामीण की जान
Leave a comment