शंकरगढ़ @thetarget365 बलरामपुर जिले के कुसमी-शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर चिरई घाट में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तेज रफ्तार बाइक एक पिकअप वाहन से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर और सीने में गंभीर चोटें उनकी मौत का कारण बनीं। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
विवाह के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी अनुसार, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पटना जगिमा निवासी खेलसाय नगेशिया 25 वर्ष अपने विवाह के लिए लड़की देखने शनिवार को सामरी क्षेत्र के सबाग गया था। उसके साथ गांव के ही भंडारी नगेशिया 22 वर्ष और चांदो क्षेत्र के कोटपाली निवासी फुलसाय नगेशिया 27 वर्ष भी गए थे। रविवार सुबह वे तीनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी दोपहर करीब 12 बजे चिरई घाट के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।
तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक ने सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप को देखकर वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से बाइक सीधे पिकअप से जा टकराई। पिकअप चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वह भी वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। भीषण टक्कर के बाद पिकअप सड़क से नीचे उतर गई और बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। सिर और सीने में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अनदेखी से होने वाले खतरों को उजागर कर दिया है। हेलमेट का प्रयोग न करने और ओवरस्पीडिंग के कारण तीन युवा अपनी जान गंवा बैठे, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।