अंबिकापुर @thetarget365 पत्नी की हत्या के मामले में दरिमा थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आपसी वाद-विवाद होने पर आरोपी ने आवेश में आकर अपनी पत्नी को टांगी के बेट से हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी का बेट जप्त किया है।
जानकारी अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा की गायत्री बखला ने थाना दरिमा में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया था कि 04 अगस्त को उसके पिता शराब के नशे में टांगी के बेट से बकरी चराते हुए घर पहुंचे और उसे बताया कि तुम्हारी मां को टांगी के बेट से मारकर, धक्का देकर खेत में गिरा दिया हूं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, जिस पर थाना सीतापुर में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया था। मर्ग जांच दौरान पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा की और मृतक के स्वजन का बयान दर्ज किया था। मर्ग जांच में सामने आया कि 04 अगस्त को मृतिका मुन्नी बाई अपने पति बातन पंडो को बकरी चराने के लिए जाने के लिए मना कर रही थी। इस बात पर नाराज होकर आरोपी बातन पंडो अपने हाथ में रखे टांगी के बेट से मृतिका को गंभीर चोट पहुंचाने के बाद धक्का देकर खेत में गिरा दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। हत्या के मामले में पुलिस टीम आरोपी बातन पंडो 56 वर्ष निवासी पुटा खर्राडांड थाना दरिमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी का बेट जप्त किया है। आरोपी के विरुद्ध सीतापुर थाना पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल शामिल रहे।