★ करमा के दिन हड़िया शराब नहीं मिलने पर हुआ था विवाद
बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिला के कुसमी थाना अंतर्गत करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राम घुघरीकला में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सफल हुई है। हत्या के जुर्म में पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ 3 सगे साले, दोस्त व अपचारी बालक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
जानकारी अनुसार घुघरी कला निवासी सुग्रीव राम पैकरा ने 17 सितंबर को कुसमी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका पुत्र राजेश पैकरा 37 वर्ष, 14 सितंबर को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गांव में ही करमा त्योहार में नाचने-गाने गया था। इस दौरान शौच के बाद हाथ-पांव धोने ढोढ़ी के पास गया और पैर फिसलने से ढोढ़ी में गिरने से उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट पर कुसमी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
हत्या के संदेह पर पुलिस ने शुरू की जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक ने हत्यात्मक प्रकृति का उल्लेख किया था। इसके बाद पुलिस हत्या की दिशा में जांच शुरू की और संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी सुनती पैकरा, नवाडीह निवासी मृतक के साले सुदेश पैकरा, सुधन पैकरा व विधायक पैकरा एवं नवाडीह के ही उसके दो दोस्त छोटू सोनवानी एवं एक नाबालिग को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सभी ने हत्या करना कबूल किया।
आरोपियों ने बताया करमा के दूसरे दिन 15 सितंबर को मृतक राजेश पैकरा के साथ घर के सभी सदस्य हड़िया पिए, उसी दिन शाम को शराब खोजने के लिए दूसरी जगह गए, जहां शराब नहीं मिला। इसी बात पर राजेश भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद वे आवेश में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर राजेश पैकरा को हाथ, मुक्के एवं डंडे से पिटाते खेत के समीप स्थित कुएं के पास ले गए। यहां आने के बाद राजेश डरकर चिल्लाने लगा, तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दिए और शव को छुपाने के उद्देश्य से सभी ने उसे कुएं में फेंक दिया।
पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनती पैकरा, नवाडीह के रहने वाले मृतक के तीनों साला, दोनों दोस्त के खिलाफ धारा 190, 191(2) (3), 103(1), 238 के तहत कार्रवाई की है और सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया है, यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
कुसमी एसडीओपी एमानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में कार्रवाई में थाना प्रभारी कुसमी जितेंद्र जायसवाल, एसआई संजीव कांयता सहित अन्य सक्रिय रहे।
नशे के लिए बेच देता था घर का सामान
बताया जा रहा हैं कि मृतक राजेश पैकरा नशे का आदि हो गया था। पैसा नहीं रहने पर वह घर का बर्तन, चावल सहित अन्य सामान तक बेच देता था। जब पत्नी इसका विरोध करती तो वह झगड़ा-विवाद करता था। इससे त्रस्त होकर पत्नी अपने बगल के गांव नवाडीह मायके से भाइयों को बुलवाकर पति की पिटाई करवा देती थी। इस बीच मृतक राजेश करमा त्योहार से पहले घर में रखे कंडी को भी बेचकर शराब पी गया था।