प्रतापपुर (सूरजपुर)। चंदौरा पुलिस ने प्रभु श्रीराम के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित विशाल विश्वकर्मा 35 वर्ष निवासी परसवार के ऊपर धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि पिछले दिनों ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन कर रहे हैं लोगों के ऊपर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों का मतांतरण करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद चंदौरा थाने की पुलिस हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर चंगाई सभा का आयोजन कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई थी जहां पुलिस ने पकड़े गए लोगों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था। इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा भी मचाया था। इसी दौरान हंगामे के बीच वहां मौजूद आरोपित विशाल विश्वकर्मा ने भगवान श्री राम और रामायण को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपित के विरुद्ध शिकायत करते हुए अपराध दर्ज करने की मांग की थी। शिकायत की जांच करने के बाद चंदौरा पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इधर दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन करने वाले लोगों के ऊपर लगाए गए मतांतरण के आरोपों वाले मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस के ऊपर निष्पक्षता से कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है तो वे पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस की होगी।