प्रतापपुर (सूरजपुर)। छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार बन चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सपना है कि उनके प्रदेश में बेहतर से बेहतर विकास कार्य हो, पर प्रतापपुर क्षेत्र में एक सड़क को इतने घटिया तरीके से बनाया गया है कि सड़क अपने बनने के दूसरे दिन से ही उखड़नी शुरू हो गई है। ठेकेदार व विभाग की मिलीभगत ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की हद पार कर दी हैं। ठेकेदार ने रातों-रात सड़क पर पड़ी धूल पर ही गिट्टी मिलाकर डामर बिछा दिया है। रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि हाथों से रगड़ने पर ही सड़क उखड़ रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
यहां बात कर रहे हैं विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत ग्यारह नंबर से गोविंदपुर तक करीब 7 किलोमीटर लंबी सड़क की जो 8 करोड़ से भी अधिक की लागत से पीडब्लूडी विभाग के अधीन बन रही है। सड़क पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। सिर्फ विभाग व ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। जिससे सड़क बनने के दूसरे दिन से ही उखड़ने लगी है। अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे इस गोलमाल के खेल को जनप्रतिनिधि भी देख रहे हैं फिर भी कोई रोकटोक नहीं कर रहा है। सड़कों के गड्ढों को पाटने के लिए न उसमें गिट्टी डालकर पैचिग की जा रही है और न ही उन्हें साफ-सुथरा किया जा रहा है। आसपास से कूड़ा इकट्ठा कर उसमें डाल दिया जा रहा है। इसके बाद छोटी गिट्टी मिक्स कर डामर की हल्की परत बिछा दी जा रही है।
◆ विरोध के बावजूद रातों-रात बना दी घटिया सड़क
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार रातों- रात ही सड़क बनाकर भाग निकला। जिससे सड़क उखड़ने लगी है। सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री और बनाने का तरीका काफी घटिया स्तर का है हालात ऐसे हैं कि डामर की यह पक्की सड़क हाथों से उखाड़ने पर ही उखड़ जा रही है। सड़क पर पड़ी धूल पर ही गिट्टी और डामर बिछा दिया गया है, बताया जा रहा है कि जब रात में ठेकेदार द्वारा सड़क का काम किया जा रहा था तब गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने 4 घंटे तक काम भी रुकवा दिया था। उसके बाद भी ठेकेदार के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा।
बता दें कि इस सड़क का क्षेत्र सूरजपुर जिले में होने के बावजूद आज भी पीडब्ल्यूडी वाड्रफनगर जिला बलरामपुर के अधीन है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के नाम पर सरकारी पैसे की जमकर बंदरबांट की गई है। गौरतलब है कि सड़क बनाने से पहले कंप्रेशर से डस्ट की अच्छी तरह से सफाई कराई जाती है पर यहां तो कंप्रेसर का इस्तेमाल हुआ ही नहीं। बजट को खत्म करने की उद्देश्य से आनन फानन में रातों-रात घटिया सड़क बना दी गई। क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी यदि सड़क खराब स्थिति में पाई जाती है तो ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करते हुए सड़क का निर्माण फिर से कराया जाएगा।