अंबिकापुर@thetarget365 : सेंट्रल जेल अंबिकापुर के अधीक्षक ने 17 मार्च को कैदियों व बंदियों के बैरकों की जांच की। इस दौरान सूरजपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक से मोबाइल व गांजा बरामद किया गया। इसी बैरक में दुर्ग का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता है। जेल में मोबाइल व गांजा मिलने से हडक़ंप मच गया है। इस मामले में 2 जेल प्रहरियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल व गांजा मिलने के बाद दोनों आरोपियों को जेल के सेल में शिफ्ट किया गया है।
2 जेल प्रहरियों की भूमिका संदिग्ध
कुख्यात बदमाशों के बैरक में मोबाइल व गांजा किस माध्यम से पहुंचा, इसकी अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुलाकातियों द्वारा इन प्रतिबंधित सामान को जेल में बदमाशों तक पहुंचाया गया है। इस कार्य में सेंट्रल जेल के 2 प्रहरियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल व गांजा मिलने के बाद आरोपी कुलदीप साहू व दीपक नेपाली को जेल के सेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
मामले की जांच जारी
सेंट्रल जेल अंबिकापुर के अधीक्षक योगेश सिंह का कहना है कि 17 मार्च को बैरकों की जांच की गई थी। इस दौरान एक मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित सामान मिला है। किस माध्यम से ये सामान यहां पहुंचे, इसकी जांच कर रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।