प्रतापपुर @thetarget365 प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सौंतार की शासकीय प्राथमिक शाला नरवापारा की शिक्षिका मंजू कंवर ने दरियादिली दिखाते हुए शाला के बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपड़े वितरित किए। इस दौरान मंजू कंवर ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास केवल बच्चों का भला करना ही नहीं बल्कि उनके भीतर की उस संवेदना का प्रकटीकरण भी था जो उन्हें दूसरों की मदद के लिए प्रेरित करती है। शिक्षिका ने कहा कि हमारी संपत्ति या सुविधा केवल हमारे लिए ही नहीं बल्कि जरुरतमंदों के लिए भी होनी चाहिए। जब हम निस्वार्थ भाव से किसी की मदद करते हैं तो अपने भीतर एक अलग तरह की संतुष्टि का अनुभव करते हैं। समाज में मानवीय गुण तभी पनप सकते हैं जब हम व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर जरुरतमंदों की तकलीफ को भी समझने का प्रयास करें। गर्म कपड़े मिल जाने से बच्चे काफी खुशी नजर आ रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी शिक्षिका के इस कार्य की प्रशंसा की है।