प्रतापपुर (सूरजपुर)। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कल्याण करने शासन अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है। पर इन योजनाओं को संचालित करने वाले कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए ग्रामीणों को योजनाओं से वंचित करने का काम कर रहे हैं। यहां बात कर रहे हैं जनपद पंचायत प्रतापपुर की ग्राम पंचायत बोंगा की। जहां रोजगार सहायक की मनमानी के कारण गांव के लोग परेशान हैं।
इसी संबंध में रोजगार सहायक को हटाकर दूसरा रोजगार सहायक नियुक्ति करने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया है। पारित प्रस्ताव में ग्राम सभा अध्यक्ष, सचिव व ग्रामीणों ने प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की अनुशंसा करा उसे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रतापपुर के मंडल अध्यक्ष मो. हेसाम अली की अगुवाई में जनपद सीईओ प्रतापपुर को सौंपा है।
इस संबंध में बोंगा के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर आरोप लगाते हुए बताया कि वे रोजगार सहायक की कार्यप्रणाली से परेशान हैं। रोजगार सहायक पंचायत में कभी नहीं आता सिर्फ मेट लोगों के भरोसे सारे कार्य हो रहे हैं। ऊपर से रोजगार सहायक मनरेगा कार्यों कि फर्जी हाजरी भरकर शासकीय राशि का गबन भी कर रहा है। जिसके कारण अब सभी ग्रामीण शासन प्रशासन से रोजगार सहायक पर कड़ी कार्रवाई करने कि मांग कर रहे हैं। इस दौरान ग्राम सभा अध्यक्ष फुलकुंवर, वीरेंद्र मिश्रा, शांति, शीला, सुरेश, राजकुमार, नौशाद, रूपसाय, विजय पोर्ते, अर्जुन, संत कुमार, राममिलन, आलम खान, इकबाल, महावीर व अंजना सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने रोजगार सहायक को हटाने प्रस्ताव पारित कर सीईओ को सौंपा
Leave a comment