अंबिकापुर @thetarget365 घर की दीवार गिरने और उसमें दबने से एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई। एक साथ हुई तीन मौत से परिवार में मातम पसर गया है। मृतकों में दादी सहित 2 पोती शामिल हैं।
जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले के जयनगर थानांतर्गत ग्राम फतेहपुर करतमा निवासी सचिन दास के घर की दीवार बारिश में कमजोर हो गई थी। शाम करीब पांच बजे सचिन दास की मां धनमतिया 53 वर्ष अपनी दो पोतियों बिजली ढाई वर्ष एवं सोहानी डेढ़ वर्ष के साथ दीवार के पास बैठी थी। शाम पांच बजे के आसपास अचानक दीवार गिरने से तीनों उसके नीचे दब गए। परिजनों ने बताया की घर के सदस्य काम करने गए हुए थे। शाम लगभग 5 बजे घर पहुंचने पर घर के बाहर भीड़ देख परिजनों के होश उड़ गए। घर की दीवार गिरने से उसमें दबे तीनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया।
कच्चे मकान में रहते थे मृतक, पीएम आवास स्वीकृत नहीं
सचिन दास का घर कच्चे का था। क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से दीवार क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे यह दर्दनाक घटना घटित हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पीएम आवास में सचिन दास के नाम पर अभी तक आवास स्वीकृत नही हुआ था। जिस कारण उसका परिवार कच्चे मकान में निवास करता था।