अंबिकापुर। रविवार को सुबह से ही मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सुबह से ही सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में बारिश हुई। कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ दिनभर बादल छाए रहे। मौसम में आए अचानक बदलाव से लोगों को गर्मी बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सुबह-सुबह बारिश होने के बाद से मौसम खुशनुमा हो गया है, दिन भर बादल छाए रहे और साथ ही बूंदा-बांदी होती रही। बतौली में भी बादल छाए रहने से गर्मी की तपिश से लोगों को आराम मिला। वही सूरजपुर जिले में दिनभर बादल छाए रहे। प्रतापपुर क्षेत्र में भी छाए बादलों के साथ हल्की बारिश हुई जिससे मौसम में नमी आ गई है। बलरामपुर जिले में भी दिन भर बादल छाए रहे और कही कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। रामानुजगंज क्षेत्र में छाए बादलों के साथ सुबह से ही रुक- रुककर बूंदाबांदी होती रही। बताया जा रहा है कि अंधड़ और गरज-बरस के साथ कल भी बारिश की संभावना है। मौसम के बदले रूख के चलते तीन से चार डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सात एवं आठ अप्रैल को बारिश होने का अनुमान लगाया था। शनिवार पूरे दिन तेज धूप रही। अप्रैल का पहला सप्ताह गर्मी के लिहाज से काफी उबलने वाला रहा। सूर्य की तपिश से लोग हलाकान रहे। अप्रैल के शुरूआत से ही तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच गया था। अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक स्थिर रहा।
पिछले कुछ दिनों से सरगुजा संभाग में पड़ रही गर्मी ने सब को झुलसा दिया है। जंगल- पहाड़ में वृक्षों की घटती तादाद से शहर को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में इस बार पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। इलाके में लगातार पेड़ों की कटाई से यहां का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। यही कारण है धीरे धीरे मैनपाट इलाके में ठंड कम होती जा रही है वहीं गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। इधर बदले मौसम के बीच बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते रविवार को दिनभर मौसम का मिजाज बदला रहा। कहीं तेज बारिश और कहीं बूंदाबांदी से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट ने बताया कि सोमवार को भी खराब मौसम से राहत की संभावना नहीं है। सरगुजा संभाग के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।
■ मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने नौ अप्रैल को भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कोंडागांव, कांकेर, बालोद, राजनंदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में झमाझम बारिश और महासमुंद जिले में धूल भरी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।