रायपुर@thetarget365 : मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक द्रोणिका के प्रभाव से गरज चमक के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. मौसम विभाग मुताबिक पूर्वी बिहार से लेकर उत्तरी तेलंगाना तक एक ट्रफ़ (द्रोणिका) बनी हुई है, जो पूर्वी झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ से उत्तरी तेलंगाना तक जा रही है. इसके प्रभाव से 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. पिछले 3 दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हुआ है.
बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक आगापित एक्का ने बताया कि पूर्वी बिहार से लेकर उत्तरी तेलंगाना तक एक ट्रफ़ (द्रोणिका) तरफ बनी हुई है. जो पूर्वी झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ से उत्तरी तेलंगाना तक जा रही है. इसके प्रभाव से 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. रायपुर को छोड़कर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ जिसमें बस्तर संभाग रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग शामिल है
उत्तर छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मौसम साफ रहेगा. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया: अगापित एक्का, मौसम वैज्ञानिक
बड़े शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
बिलासपुर 41.4 डिग्री 25.2 डिग्री
रायपुर 41.2 डिग्री 25.1 डिग्री
माना एयरपोर्ट 41.2 डिग्री 20.5 डिग्री
पेंड्रारोड 40.3 डिग्री 20.6 डिग्री
अंबिकापुर 38.5 डिग्री 22.5 डिग्री
दुर्ग 40.02 डिग्री 23.5 डिग्री
राजनांदगांव 41 डिग्री 22.5 डिग्री