अंबिकापुर (thetarget365)। शहर के तकिया ग्राम में चल रहे उर्स कव्वाली देखने कुसमी से आये कुछ लोगों ने पार्किंग स्थल के युवकों पर मारपीट आ आरोप लगाया है। मारपीट में घायल युवकों की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 34 का अपराध दर्ज किया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।
जानकारी अनुसार, मारपीट में घायल मो. अरशद आ. मो. अयनुल हक 21 वर्ष निवासी ग्राम करकली कुसमी बलरामपुर ने बताया कि वह पत्थलगांव में रहकर रजिस्ट्री आफिस में काम करता है। कल बुधवार 22 मई को अपने साथी नीरज नायर के साथ तकिया उर्स अंबिकापुर में शामिल होने रात्रि करीब 10 बजे आया था। उर्स स्थल पर बने पार्किंग स्थल में मोटरसाइकिल खड़ी कर कव्वाली देखने चला गया। गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे वापस जाने के लिये पार्किंग स्थल पहुंचा व अपना मोटर सायकल को निकाल रहा था, तभी पार्किंग स्थल में लगे व्यक्तियो के द्वारा वाहन निकालने से रोक दिया गया। साथ ही दबाव पूर्वक वाहन की पर्ची जांच करने की बात करते हुए गाड़ी की चाभी निकाल ली। चाभी निकालने से मना करने पर वहां उपस्थित सभी लोग गाली गलौज करने लगे। इसी बीच अरशद के साथ आये साथ मो. सकलेन बीच बचाव करने लगा तभी वहां उपस्थित सभी लोग मिलकर गाली गलौज कर हाथ, मुक्का, लात से मारपीट करने लगे। अरशद के अन्य साथियों के हस्तक्षेप से जाकर लड़ाई रुका। मारपीट में अरशद, सकलेन, अमेरूल को भी चोट लगा है। घायल अरशद ने बताया कि मारपीट करने वाले लडको का नाम पता करने पर मो. एजाज, वाहिद, जुबेर तथा उसके अन्य साथी है जो
रजा युनिटी फाउण्डेशन के सदस्य है तथा तकिया के रहने वाले है।