अंबिकापुर @thetarget365 : अंबिकापुर मार्ग पर खड़गंवा के समीप गुरुवार दोपहर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। मृतकों ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में आई गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई। मृतकों में दो युवक नगर पंचायत प्रतापपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीसरा मृतक लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम छतरपुर का बताया जा रहा है समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।
नगर पंचायत प्रतापपुर के राजेंद्र प्रसाद वार्ड निवासी ओमप्रकाश सारथी (25) तथा आंबेडकर वार्ड निवासी पुनीत यादव उर्फ बिट्टू पुट्टी का काम करते थे। गुरुवार को दोनों मोटरसाइकिल से काम के सिलसिले में अंबिकापुर के लिए रवाना हुए थे। खड़गवां जंगल के समीप विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से इनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिल में सवार तीनों युवक उछल कर नीचे गिर गए। हेलमेट नहीं पहनने के कारण इनके सिर में गंभीर चोट आई। इनके सिर से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। सूचना पर खड़गवां पुलिस चौकी से टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर भिजवा दिया। मेडिकल कालेज अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक ओमप्रकाश सारथी की मां नगर पंचायत प्रतापपुर में स्वच्छता दीदी है। वह इकलौते बेटे के साथ मायके में ही रहती थी। दोनों युवकों की मौत से स्वजन में मातम पसर गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल की गति तेज थी। टक्कर से दोनों मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस मार्ग पर तेज गति के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बिलासपुर रोड में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत
बिलासपुर मार्ग पर ग्राम मेंड्राकला के समीप गुरुवार शाम ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। मृतक अंबिकापुर से लखनपुर की ओर जा रहा था।मेंड्राकला के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उसने हेलमेट नहीं पहना था। मोटरसाइकिल चालक छींटक कर सड़क पर गिर गया,उसके सिर में गंभीर चोट आई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मोटरसाइकिल चालक घटनास्थल पर ही अचेत हो गया। पुलिस की टीम घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।