प्रतापपुर @thetarget365 बीती रात नगर के पुराना बस स्टैंड में स्थित अरमान डेली नीड्स में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए चालीस हजार नकद व दुकान में रखी सामग्री को पार कर दिया।
शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे दुकान संचालक अरमान शर्मा दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आकर दुकान खोली तो काउंटर में लगी दराज का लाक टूटा हुआ मिला। दुकानदार के मुताबिक दराज में रखे चालीस हजार रुपए व दुकान में रखी महंगी सिगरेट व अन्य सामग्री गायब मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान के बगल में स्थित दीवार को फांदकर चोर दुकान के पीछे तरफ से अंदर दाखिल हुए होंगे। क्योंकि दुकान के पीछे तरफ कोई दरवाजा नहीं है केवल पर्दा भर लगा हुआ है। दुकान संचालक ने घटना की सूचना प्रतापपुर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।