नई दिल्ली। कंप्यूटर ने इंसानों की अपेक्षा अच्छे तरीके से गाड़ी ड्राइव की, माइलेज भी इंसानों से बेहतर निकला, गाड़ी का मेंटेनेंस खर्च भी कम किया।
यहां बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की जागुआर की AI कार की जो 10 लाख किलोमीटर बिना ड्राइवर के चल चुकी है। इस दौरान इस कार के सिर्फ 2 मामूली दुर्घटनाएं हुईं। भविष्य में इस कार से एक भी दुर्घटना न हो इसे लेकर भी काम चल रहा है।
अगले 3 से 5 सालों में AI कार विक्रय के लिए बाज़ार में आनी शुरू हो जाएगी।