नई दिल्ली @thetarget365 इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर काफी काम करना पड़ता है. ऐसे में काफी कम खिलाड़ी ही 40 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसे खिलाड़ी भी सामने आते हैं जो अपनी उम्र के बावजूद खेल में अपनी जगह बनाते हैं और इतिहास रचते हैं. मैथ्यू ब्राउनली एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी उम्र से हर किसी को हैरान कर दिया है. मैथ्यू ब्राउनली ने 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
62 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल डेब्यू
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नई टीम की एंट्री हुई है, ये टीम फॉकलैंड आइलैंड है. इस टीम ने कोस्टा रिका के दौरे पर अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला, जो एक टी20I मैच था. 10 मार्च, 2025 को खेले गए इस मैच ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फॉकलैंड आइलैंड्स इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली 106वीं टीम है. चौंकाने वाली बात ये रही कि इस टीम ने अपने पहले मुकाबले में जो प्लेइंग 11 मैदान पर उतारी थी उसमें सभी खिलाड़ी 31 साल से ऊपर के थे. वहीं, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मैथ्यू ब्राउनली थे.
मैथ्यू ब्राउनली ने 62 साल की उम्र इंटरनेशनल डेब्यू करके इतिहास रच दिया. वह पुरुषों के इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं, ब्राउनली 60 साल की उम्र पार करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. मैथ्यू ब्राउनली ने इस दौरे पर कुल 3 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहले मैच में 1 रन, दूसरे मैच में नाबाद 2 रन और तीसरे मैच में नाबाद 3 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की. लेकिन वह विकेट हासिल नहीं कर सके.
फॉकलैंड आइलैंड को पहले मैच में मिली हार
फॉकलैंड आइलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उसे अपने पहले मुकाबले में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर कुल 6 टी20 मैच खेले गए. इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट फॉकलैंड आइलैंड ने एक मैच में बाजी मारी और 5 मैच कोस्टा रिका की टीम के नाम रहे. हालांकि, जिस मैच में फॉकलैंड आइलैंड ने बाजी मारी उस मुकाबले में मैथ्यू ब्राउनली प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे.